अवैध बजरी परिवहन व ओवरलोड के खिलाफ की कार्यवाही
सुधीर चौधरी आईपीएस पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा ओवरलौड व अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला हाजा के समस्त थानाधिकारीयों द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्र में कार्यवाही करते हुये ट्रैक्टर-ट्राॅलीयों पर ओवरलोड बजरी परिवहन के लिये लगाये गये फन्टो को हटवाया गया। इस प्रकार जिला हाजा के समस्त थानाधिकारीयों द्वारा कुल 101 ट्राॅलियों के फन्टे हटवाये गये व 41 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया।