शांति भंग करने के 10 आरोपी गिरफ्तार:-
धर्मेन्द्र हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने मनोज पुत्र रामराज निवासी खैरदा थाना मानटाउन, प्रेमराज पुत्र रामराज निवासी खैरदा, रामस्परूप पुत्र राधाकिशन निवासी खैरदा जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अरविन्द हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने रतनलाल पुत्र कैसरलाल बैरवा, सुरेन्द्र बैरवा पुत्र रतनलाल बैरवा निवासीयान भगवतगढ़ थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कमलेश कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने दीपक पुत्र रामकेश निवासी नवाबपुरा अलीगढ़ जिला टोंक, शंकर पुत्र सीताराम निवासी नवाबपुरा अलीगढ़ जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फखरूद्दीन हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने खुशीराम पुत्र राजूलाल निवासी फलौदी थाना रावंजना डूंगर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
वीर सिंह सहायक उप निरीक्षक गंगापुर सिटी ने हेमराज पुत्र भोलू राम निवासी शफीपुरा बामनवास, मनोहर मीना पुत्र रमेश चन्द निवासी झाडौली बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
राजबब्बर सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना खण्डार ने विजय सिंह पुत्र सुरज्ञान निवासी फरिया खण्डार जिला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान सीएचसी के सामने से ट्रैक्टर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर से गाने बजाते हुए जा रहा था। जिस पर आरोपी से ध्वनि प्रदूषक उपकरण जब्तकर गिरफ्तार किया गया।