जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शांति भंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तार:- खुशीराम कीर पुत्र गोरधन कीर निवासी मण्डावर, रिंकु पुत्र रामसिंह निवासी जडावता, कैलाश पुत्र गजानंद निवासी जौला, प्रभू पुत्र गजानंद निवासी जौला, ओमप्रकाश पुत्र बच्चन सिंह निवासी शहजपुरा, धीरज कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी शहजपुरा, हरकेश पुत्र सुखदास निवासी छाबा की बगीची गंगापुर सिटी, कमल पुत्र मोहन लाल निवासी छाबा की बगीची गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार:- मनराज पुत्र गंगाराम उर्फ गंगासहाय निवासी घाटा नैनवाडी थाना मित्रपुरा, हनुमान पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी घाटा नैनवाडी थाना मित्रपुरा एवं विजेन्द्र पुत्र डबल्या उर्फ मीठालाल निवासी ग्राम बाढ दुजई बामनवास को गिरफ्तार किया किया।