शांति भंग के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार:-
नोबेल कुमार उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने रामस्वरुप बंजारा पुत्र हजारी लाल बंजारा निवासी लवकुश कॉलोनी खैरदा थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मदन सिंह बंजारा हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने कमलेश पुत्र बदरी निवासी डेकवा, रामकेश पुत्र बदरी निवासी डेकवा थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आबिद खाॅन हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने देवराज उर्फ पिन्टु पुत्र कमलेश निवासी बन्धा थाना सूरवाल स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना सूरवाल ने किरोडीलाल पुत्र तेजराम निवासी मैनपुरा पुलिस थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फकरूदीन हैड कानि. थाना बौंली ने लक्ष्मीनारायण पुत्र रामसहाय निवासी रुगटी थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
करतार सिंह स.उ.नि. थाना मलारना डुंगर ने सन्तराज उर्फ ऊंदरिया पुत्र श्रीफूल निवासी भूखा थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हरसुख हैड कानि. गंगापुर सिटी स.मा. ने केदार कश्यप पुत्र रामस्वरूप कहार निवासी नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
जब्बार शाह हैड कानि. थाना पिलोदा स.मा. जगदीश पुत्र मुला निवासी रेण्डायल गुर्जर थाना पीलोदा जिला सवाई माधोपुर को सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम रेण्डायल गुर्जर मे सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, व 1200 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर 72/2020 दिनांक 20/07/2020 u/s 13 rpgo थाना पिलोदा स.मा. पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
नारायण लाल शर्मा आरपीएस सीओ साहब शहर स.मा. ने करण सिंह उर्फ नेपाली पुत्र हरिसिंह निवासी क्वाटर नम्बर 159/200 साहुनगर सीमेंट फैक्टरी थाना मानटाउन, बहादुर उर्फ कटप्पा पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी न्यु चिल्ड्रन स्कुल के सामने जीजी क्वाटर सीमेंट फैक्टरी थाना मानटाउन स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाना मानटाउन स.मा. पर मु. न. 82/20 धारा 341, 323, 324, 325, 143, आईपीसी व 3-1 (आर) (एस) व 3-2(वीए) एससी/एसटी एक्ट, में दर्ज किया गया था।