जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज बुधवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की प्रियांशु पुत्र भरतलाल निवासी खैरदा, हनुमान मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी बाडोलास सूरवाल, ललित कुमार पुत्र जगराम निवासी खेरदा, मकसुद पुत्र शरफुद्दीन निवासी रसुलपुरा मलारना डूंगर, असलम पुत्र सलीम निवासी शिव कॉलोनी खैरदा, मोईनुद्दीन पुत्र साबुद्दीन निवासी काजी कॉलोनी, जगमोहन पुत्र रामसहाय निवासी अऱनिया सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया किया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी रामजीलाल पुत्र रामधन निवासी विजयपुरा चौथ का बरवाड़ा, मुकेश पुत्र जगदीश निवासी नारौली चौड़ थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया किया। ध्वनि प्रदूषण करते हए शक्ति पुत्र कालूराम निवासी अर्निया सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया किया।