सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिले भर से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 10 आरोपी शांति भंग के आरोप में और 1 आरोपी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शांति भंग करने के 10 आरोपी गिरफ्तार:-
हंसराज पुत्र सुखपाल, धनराज पुत्र हंसराज निवासी पूठ की ढाणी रवांजना डूंगर, राजराम पुत्र भूरा निवासी चौथ का बरवाड़ा, चेतराम पुत्र बद्री निवासी रायपुरया चौथ का बरवाड़ा, दिलखुश पुत्र माधोलाल निवासी बहतेड़, सवाई माधोपुर, ठण्डी पुत्र मौजीराम निवासी गिरधरपुरा चौथ का बरवाड़ा, विनीत पुत्र संजय, दीपक पुत्र डूंगरमल, शेखर पुत्र काडु समस्त निवासियान राम रहीम कॉलोनी गंगापुर सिटी और बली उर्फ लक्खी पुत्र रामधन निवासी बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
मुकेश पुत्र हनुमान निवासी बगिना चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।