शांति भंग के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार:-
रामवीर सिंह स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने टीकाराम पुत्र कन्हैया लाल निवासी बनसोली थाना देई जिला बुंदी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राजबव्वर सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने सरदार पुत्र लड्डू निवासी अल्लापुर थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
प्रकाश चन्द स.उ.नि. थाना बाटौदा ने विनोद कुमार पुत्र हरिराम निवासी रैगर ढाणी जीवद थाना बाटोदा, अर्जुनलाल पुत्र नेतराम निवासी रैगर ढाणी जीवद, चिरजीलाल पुत्र रामजीलाल निवासी रैगर ढाणी जीवद थाना बाटोदा, शिवलाल पुत्र मोहनलाल निवासी चौहानपुरा थाना मलारना डुंगर, घनश्याम पुत्र रामजीलाल निवासी जीवद थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
भरत सिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने मोहम्मद शरीफ पुत्र रहमान निवासी मेठी की बगीची शिवम स्कुल के पास गंगापुर सिटी को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार सूरजपाल हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने चन्द्रमोहन पुत्र जमनालाल निवासी धमूण कलां थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
नौशाद खान स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने ओमप्रकाश पुत्र बसन्तीलाल निवासी मन्दिर मोहल्ला रानीला थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार धर्मेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने करण सिंह पुत्र गुलवदन निवासी रूपपुरा थाना सपोटरा जिला करौली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
संत सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने पवन पुत्र रामदयाल निवासी गोठडा थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।