शांति भंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
रामवीर सिंह हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने रामलखन उर्फ पप्पू पुत्र किशोरी लाल निवासी जाहिरा बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामलखन हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने राधेश्याम पुत्र सुकराम माली निवासी बैराड़ा बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करतेे हुए 4 आरोपी गिरफ्तार:-
हैमन्त हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने धर्मसिंह माली पुत्र जगदीश माली निवासी सलारपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान रेलवे स्कूल के सामने गंगापुर सिटी में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना गंगापुर सिटी पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार राजरोशी सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी नेे बनेसिंह पुत्र पंची निवासी ताजपुर थाना गंगापुर सिटी, रामराज पुत्र कन्हैया निवासी डोंगरी थाना सपोटरा जिला करौली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीयान सार्वजनिक स्थान रेलवे स्कूल के सामने गंगापुर सिटी में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाये गये जिस पर आरोपियों को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना गंगापुर सिटी पर आरएनसी एक्ट में मामले दर्ज किये गये।
इसी प्रकार प्रकास चन्द हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने जाविर पु्त्र सलीम निवासी विशनपुरा थाना टोडाभीम जिला करौली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान माडा आश्रम के पास तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
राजवीर सिंह वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर ने दिनेश पुत्र गंगाविशन निवासी पाकल की ढाणी ऐण्डा थाना मलारना डूंगर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया गया था।
सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
विजय सिह हैड कांस्टेबल थाना गंगाापुर सिटी ने राजेन्द्र कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी महू कलां को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान रैगर मोहल्ला रेलवे स्टेशन के पास गंगापुर सिटी में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 540 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी पर प्रकरण पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तारः-
हैमन्त हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी महुकलां, रितुराज पुत्र जौहरीलाल निवासी महुकलां, पुष्पेन्द्र पुत्र रामदयाल निवासी महुकलां को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियान सार्वजनिक स्थान मालगोदाम चबूतरा पर ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 570 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।
इसी प्रकार रामवीर सिह हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने रामलाल उर्फ पप्पू पुत्र बद्रीलाल निवासी टोडा बामनवास, छुट्टनलाल उर्फ छोट्या पुत्र प्रभूलाल निवासी टोडा बामनवास को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियान सार्वजनिक स्थान ग्राम टोडा बस स्टैण्ड पर ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 1460 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना बामनवास पर दर्ज किया गया।