जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज शनिवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की जुगल पुत्र लाजपतराय निवासी बजरिया सवाई माधोपुर, प्रवीण पुत्र लेखराज निवासी बजरिया सवाई माधोपुर, टीकाराम पुत्र रामावतार मीना निवासी बड़ागांव चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी भीमसिहं पुत्र फूल्या निवासी तलावड़ा खण्डार, शम्भू पुत्र गोपाल निवासी तलावड़ा खण्डार को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते मुकेश पुत्र फेलूराम निवासी रामडी को गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए राकेश पुत्र हजारी निवासी वार्ड नं. 3 वाटर वॉक्स के पीछे महुआ थाना महुआ जिला दौसा हाल वडोली ग्रेड के पास वजीरपुर, नरसी पुत्र रामदयाल निवासी गोपाल टाकीज के पीछे हनुमान कॉलोनी हिण्डोन थाना नई मंडी हिण्डोन जिला करौली हाल वडोली ग्रेड के पास वजीरपुर, सूसन पुत्र भगवान सिहं निवासी रायपुर वजीरपुर, देवेन्द्र सिंह पुत्र भरत निवासी मठ वजीरपुर, गिर्राज पुत्र काडू निवासी रायपुर वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए धारासिंह पुत्र नेतराम निवासी सांकड़ा मलारना डूंगर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।