शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तारः-
उम्मेदलाल प्रभारी कुण्डेरा चौकी थाना कोतवाली ने काडू पुत्र रामजील लाल खटीक निवासी भदलाव थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामराज सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने रवि पुत्र धनपाल निवासी जटवाड़ा खुर्द को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार प्रेमचन्द हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने हितेश पुत्र रूपचन्द निवासी आदर्श नगर बी सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार जुगलकिशोर सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने रघुवीर पुत्र छोटालाल निवासी सुमनपुरा की झौपडी खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार प्रकाश चन्द हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने अरविन्द पुत्र सिरमोहर निवासी चांदनगांव जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जगदीश हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने जीवन पुत्र हरीसिंह मीना निवासी पीलोदा, विष्णु पुत्र कजोडया निवासी पीलोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करतेे हुए 2 आरोपी गिरफ्तार:-
सुमित हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने राजेश पुत्र रामसहाय निवासी बगलाई पीलोदा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान राउमावि छोटी उदेई के सामने तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना पीलोदा पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार कालूराम कांस्टेबल थाना पीलोदा ने ओमाराम पुत्र मांगूराम निवासी मुआना थाना मारोठ तहसील नांवा जिला नागौर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सीएचसी पीलोदा के सामने तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना पीलोदा पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
मुकेश कुमार थानाधिकारी थाना पीलोदा ने राजवीर पुत्र नाहरसिंह मीना निवासी पीलोदा, कुलदीप पुत्र रमेश चंद मीना निवासी कैमड़ा करौली को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
प्रेमचन्द हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने फतेह सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी नीम चौकी हरसहाय जी का कटला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
3 वारन्टी गिरफ्तारः-
पूरण सिंह थाना गंगापुर सिटी ने परमानंद पुत्र बनवारी निवासी मोरपा कोडली थाना बाटोदा, जितेन्द्र पुत्र रमेश निवासी हिगोटया रोड़ मिर्जापुर को न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय एसीजेएम गंगापुर सिटी द्वारा प्रकरण संख्या 163/16 व अभियोग संख्या 1380/18 में गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे।
इसी प्रकार हैमन्त कुमार हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने सोएब पुत्र रहीस निवासी कसाईपाडा गंगापुर सिटी थाना गंगापुर सिटी को न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी द्वारा प्रकरण संख्या 413/17 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।