Saturday , 30 November 2024

जिले भर से पुलिस ने 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तारः-

 

जितेन्द्र सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने मोहन लाल पुत्र हनुमान सिंहल निवासी सदर बाजार, चौधरी मोहल्ला शहर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हुकम सिंह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने अब्दुल कलाम पुत्र जलीश निवासी खटूपुरा थाना मानटाउन, साबिर पुत्र तैयब निवासी आईएचएस कॉलोनी थाना मानटाउन, मोहम्मद ईशाक पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार हरसुख सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने गोविन्दा पुत्र मंगल निवासी पचीपल्या थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हेमन्त कुमार हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी नाहर सिंह मीना, बहादुर सिंह पुत्रान परसूलाल निवासी खेडा थाना कुडगांव जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-

 

राजवीर सिंह चम्पावत वृताधिकारी वृत शहर ने दिलखुश उर्फ डांगी पुत्र मोतीलाल मीना निवासी जड़ावता थाना सूरवाल को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था।

 

इसी प्रकार नोबेल कुमार उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने सुनिल मीना पुत्र भोमराज निवासी बामनवास (छोटी पट्टी) पुलिस थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर एवं धर्मेन्द्र माली पुत्र कमलेश कुमार सैनी निवासी ढाणी जोड़ बामनबडोदा पुलिस थाना सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।

अवैध देशी शराब बेचते 4 आरोपी गिरफ्तारः-

 

मोहन सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बहराउण्डा कलां ने हुकमचन्द पुत्र रामदयाल बैरवा निवासी बालेर थाना बहरावण्डा कलां, बनवारी लाल पुत्र रमेश गुर्जर निवासी वागडदा कलां थाना बहरावण्डा कलां दोनों आरोपी को अलग-अलग स्थान पर अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मदपुरी व कालाडाण्डा हार में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 105 पब्बे देशी शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना बहराउण्डा कलां पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

 

इसी प्रकार रामलखन हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने पुखराज पुत्र रामगोपाल निवासी बसों कलां थाना मलारना डूंगर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सरकारी अस्पताल के सामने में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 50 देशी शराब ढोला मारू के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना बाटोदा पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

इसी प्रकार मुरारी लाल हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने बबलू नाथ पुत्र मिश्रीलाल निवासी सपेरा बस्ती गंगापुर सिटी को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पानी की टंकी के पास सपेरा बस्ती गंगापुर सिटी में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 56 देशी शराब ढोला मारू के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना उदेई मोड़ पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

Police arrested 18 Accused in sawai madhopur

 

सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तारः-

 

रामसहाय सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने नरेश पुत्र मोतीलाल निवासी आलनपुर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम नीमली खुर्द में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1135 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

इसी प्रकार नौसाद खान सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने अनिल उर्फ बैण्डर पुत्र देवी सिंह निवासी नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अज्जो चौराहा गंगापुर सिटी में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1240 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया गया।

ध्वनि प्रदूषण करने का 2 आरोपी गिरफ्तार:-

मोेतीसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने रामलखन पुत्र राजूलाल निवासी सलेमपुर पुलिस थाना कुडगांव जिला करौली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम खेड़ली में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना बामनवास पर  आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

 

इसी प्रकार राकेश कुमार थाना चौथ का बरवाड़ा ने ठण्डीश्राम पुत्र दुर्गाशकंर निवासी कालाकांच थाना रवाजंना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी मांडा छात्रावास चौथ का बरवाड़ा में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना चौथ का बरवाड़ा पर आरएनसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !