शांति भंग करने के आरोप में 15 आरोपी गिरफ्तारः-
रमेश चन्द सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने सन्नी पुत्र प्रमोद कुमार निवासा वार्ड न. 9 हरिपुरा मोहल्ला झज्जर थाना सदर झज्जर हरियाणा, हितेन्द्र पुत्र सतवीर निवासी वार्ड न. 11 वैरी गेट झज्जर थाना सदर झज्जर हरियाणा, चिराग पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड न. 9 हरिपुरा मोहल्ला झज्जर थाना सदर झज्जर हरियाणा, गुलशन पुत्र सुभाषचन्द वर्मा निवासी वार्ड न. 09 लाम्बा ज्वैलर्स के सामने झज्जर थाना सदर झज्जर हरियाणा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अब्दुल खालिक सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने राजेश कुमार मीना पुत्र चन्दन लाल मीना निवासी शेड माता रोड़ पटटी खुर्द बामनवास, सुधीर कुमार मीना पुत्र रमेश चन्द निवासी पट्टी खुर्द बामनवास, देवेन्द्र उर्फ सेठी पुत्र राजुलाल मीना निवासी पट्टी खुर्द बामनवास, किशन पुत्र जोनसिहं निवासी पट्टी खुर्द बामनवास, मुनेश उर्फ सीया पुत्र रामखिलाड़ी मीना निवासी पटटी खुर्द बामनवास, लाखनसिहं पुत्र सुवालाल मीना निवासी पट्टी खुर्द बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामलखन हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र धोला निवासी भिनौरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार जरदार खान सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने महबूब पुत्र मुंशी खान निवासी वार्ड नं. 20 चूलीगेट नं. 2 स्कूल के पास गंगापुर सिटी, मो. मकसूद पुत्र मुंशी खान निवासी वार्ड नं. 20 चूलीगेट नं. 2 स्कूल के पास गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ईकबाल खुर्शिद सहायक उपनिरीक्षक थाना सूरवाल ने देशराज पुत्र पप्पुलाल निवासी सुनारी, सुरज्ञान पुत्र फूलचन्द निवासी सुनारी थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-
मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने सद्दाम पुत्र कमरुद्दीन निवासी रेल्वे कॉलोनी सवाई माधेापुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार मोतीसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने दशरथ उर्फ नान्या उर्फ उदड़ पुत्र बत्तीलाल उर्फ कैलाश निवासी भवरकी जिला सवाई माधोपुर, रामकेश उर्फ तितरा पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभू निवासी बेहतेड़ थाना मलारना डूंगर हाल मोरपा कुण्डली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बामनवास पर ता.हि. में मामला दर्ज किया गया था।
अवैध देशी शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
प्रेममप्रकाश एएसआई थाना बौंली ने देशराज पुत्र मोहनलाल निवासी जटावती को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम हिन्दुपुरा पहाड़ पर शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे देशी शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना बौंली पर प्रकरण दर्ज किया गया।