जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज बुधवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की सुरेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी सूरवाल, कैलाश पुत्र पप्पुलाल निवासी आकोदिया, बुद्धिप्रकाश पु्त्र गिर्राज निवासी आकोदिया, पप्पुलाल पु्त्र गगांराम निवासी आकोदिया, श्योजीराम पुत्र गगांराम निवासी आकोदिया, मनिन्दर पु्त्र गिर्राज मीना निवासी आकोदिया, रामजीलाल पुत्र किशनलाल निवासी आकोदिया रवांजना डूंगर, श्याम सैन पुत्र राजेश निवासी फरिया खण्डार, रामकुंवार पुत्र चोखाराम निवासी छापर कॉलोनी के पास जयसिंहपुरा खण्डार, कैलाश पुत्र प्रभूलाल निवासी छापर कॉलोनी खण्डार, श्रीमन पुत्र जयप्रकाश निवासी रामसिंहपुरा बामनबास हाल किरायेदार त्रिलोक नगर गंगापुर सिटी, विकास कुमार पुत्र हरकेश प्रसाद निवासी गुर्जर बड़ौदा बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते हेमन्त पुत्र गिर्राज निवासी बहरावण्डा खुर्द खण्डार, शेरसिंह मीना पुत्र रामबिलास मीना निवासी छोटी उदेई पीलौदा को गिरफ्तार किया गया। अवैध देशी हथियार सहित इन्द्र उर्फ इन्द्राज पुत्र कमल सिंह निवासी हबीबपुर सदर गंगापु सिटी, जनक सिंह पुत्र छीतरमल निवासी कुनकटा खुर्द सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते पिन्टु जोगी पुत्र रघुवीर जोगी निवासी छोटी उदेई को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी भरतलाल पुत्र गोपीलाल निवासी बन्देडिया, सुरेश पुत्र भरतलाल निवासी बन्देडिया चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
होंडा बाइक का दिवाली ऑफर
होंडा की सवारी, शाही सवारी
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डेटा अनुसार – होंडा भारत की नंबर वन टू व्हीलर्स सेलिंग कंपनी
होंडा स्कूटर एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन
होंडा शाइन भारत की नंबर वन सेलिंग 125cc बाइक
होंडा की विशेषता 2.5 लीटर पेट्रोल रखने की बाध्यता से पाएं मुक्ति
वाहन चोरी होने की टेंशन 0%
होंडा के प्रत्येक वाहन की खरीद पर पाएं लाखों के निश्चित उपहार व लकी ड्रॉ भी
प्रत्येक बाइक व स्कूटर पर ₹1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर I ₹750 का हेलमेट फ्री
त्योहारों की शाइन, रणथंभौर होंडा के साथ
अधिकृत विक्रेता – रणथंभौर होंडा एसोसिएट MAIN डीलरशिप, मंडी रोड़ SBI बैंक के पास सवाई माधोपुर
मोबाइल न.- +917412855001, +917412855002 +917412855003, +917023939393