शांति भंग करने के 11 आरोपी गिरफ्तारः-
अमित कुमार उप निरीक्षक थाना मलारना डुंगर ने जलधारी पुत्र हीरालाल मीना निवासी दिवाडा, लालचन्द हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने रमेशचन्द पुत्र गोकुल मीना निवासी माणोली, रोहित चावला पु.नि. थानाधिकारी थाना खण्डार ने शंकर पुत्र लडडूलाल गुर्जर निवासी बस्सी मोहल्ला खण्डार, बाबुदीन हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने इन्द्रं पुत्र मोहन सिंह निवासी इन्द्रा कोलोनी निवाई, दिनेश पुत्र कजोड बैरवा निवासी मेहन्दववास टोंक, खुशीराम पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी मेहन्दववास, रणवीर पुत्र रामस्वरूप जाति बैरवा निवासी मेहन्दीवास टम्पु पुत्र गणपत रेगर निवासी चौथ का बरवाड़ा थाना, फकरूदीन हैड कानि. थाना बौंली ने दिनेश पुत्र रामेश्वर वैष्णव, हंसराज पुत्र सिरिया माली निवासी बांस टोरडा बौंली, ईश्वर सिंह उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने रामअवतार पुत्र कन्हैया लाल सोनी निवासी पुरानी अनाज मण्डी शहर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तार:
अम्बालाल स.उ.नि. थाना बहरावंडा कलां ने परसुराम पुत्र बजरंगलाल जाट निवासी कुरेडी, विजेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डुंगर ने मनोज पुत्र बाबूलाल मीना निवासी भाडौती, मुरारीलाल स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने सीताराम पुत्र बदरी लाल बैरवा निवासी मेहन्दवास टोंक को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया ।
ध्वनि प्रदूषण करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः
फैयाज खान हैड कानि. थाना सूरवाल ने चेतराम पुत्र रूपचन्द मीना निवासी धमूण खुर्द को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी थाना के सामने से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न.175/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अजीत सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर ने गिर्राज पुत्र रामचन्द्र गुर्जर निवासी बाढ कुनकटा को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पीपी अस्पताल के सामने तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न. 197/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना सदर गंगापुर पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
दर्ज मुकदमात का 2 आरोपी गिरफ्तार:
रामावतार स.उ.नि. थाना मानटाउन ने निर्मल धनेलिया पुत्र रामचरण धेनेलिया निवासी सातभाई की गोठ लक्ष्मीगंज जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश को थाना बौंली पर दर्ज मु.न. 198/18 धारा 420,467,468,471 ता.हि. व 3,4,6(1) चिटफण्ड अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया, वासुदेव सिंह आरपीएस सीओ ग्रामीण ने धारासिंह उर्फ कालू पुत्र रामकेश मीना निवासी धनेसरा थाना बौंली को थाना बौंली पर दर्ज मु.न. 252/18 धारा 304बी आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया।