जिला पुलिस अधीक्षक सुधरी चौधरी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने व बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित कर रखा है। इसी के तरह आज मंगलवार को गांगपुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन में दिग्विजय सिंह पु.नि. थानाधिकारी गांगपुर सिटी द्वारा जाप्ते के साथ गश्त कि। गश्त के दौरान दूध डेयरी के पास नाकाबंदी कर रहे थे। तभी अचानक एक बलेनो गाड़ी आर.जे. 25 सी.ए. 8342 जिसमे दो व्यक्ति बैठ दिखाई दिए। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम जगदीश पुत्र घनश्याम निवासी शिवपुरी बी गांगपुर सिटी थाना उदेई मोड़ का होना बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश उर्फ फोटू पुत्र रामजीत निवासी सलौदा थाना उदेई मोड़ का होना बताया। संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो फोटू उर्फ रमेश के पास 90 ग्राम शुद्ध स्मैक मिली व जगदीश के पास 60 ग्राम शुद्ध स्मैक मिली। इस तरह दोनों से कुल 150 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत बाजार के करीब 15 लाख रुपए है। दोनों मुल्जिमों को 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
दोनों मुल्जिमानों से पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त दोनों के दिनों से गांगपुर सिटी व आस पास के क्षेत्र में स्मैक सप्लाई का काम करते है। रमेश गुर्जर ने बताया की इसमे काफी मुनाफा है। इस कारण उसने कुछ समय मे एक बलेनो गाड़ी भी खरीद रखी है। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया की इस समय स्मैक बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत पुलिस कई दिनों से उक्त दोनों शख्सों पर पैनी नजर रखी हुई थी। उक्त स्मैक गांगपुर सिटी के पढ़े लिखे सैंकड़ो नौजवानों के उपयोग के लिए बेची जाने वाली थी। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। मुल्जिमानों के कब्जे से मिली एक बलेनो गाड़ी को जब्त कर इनसे स्मैक लाने व बेचने के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।