शांति भंग करने के 15 आरोपी गिरफ्तार:-
अजय कुमार पुत्र बने सिंह निवासी विनोबा बस्ती आलनपुर सवाई माधोपुर, मनोज पुत्र धनराज मीना निवासी डाबरा सपोटरा जिला करौली, सुरेश पुत्र रामचरण निवासी मोतीनगर खैरदा, जितेन्द्र पुत्र रुपनारायण, रुपनारायण पुत्र धूल सिंह निवासी खैरदा जिला सवाई माधोपुर, रामअवतार पुत्र राजूलाल निवासी आदर्श नगर बी जिला सवाई माधोपुर, धर्मराज पुत्र पूरण निवासी निवाडी मलारना डूंगर, बृजेष पुत्र कैलाश निवासी जयसिहंपुरा, कैलाश पुत्र कानाराम निवासी जयसिंहपुरा खण्डार, दिलखुश पुत्र राधेश्याम निवासी जयसिंहपुरा, रामपुरी पुत्र बृजमोहन निवासी जयसिंहपुरा खण्डार, हंसराज कोली पुत्र बजरंगा निवासी कुँआगाँव बौंली, नरेश उर्फ पटेल पुत्र कालूराम निवासी कुँआगाँव बौंली, बिलास गुर्ज पुत्र कन्हैया निवासी चुराडा दत्तवास जिला टोंक और छोटू मीना पुत्र देवचन्द निवासी बामनवास पट्टीखुर्द बामनवास को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमों व अन्य में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार:-
श्यामलाल पुत्र किशनगोपाल निवासी सवाई गंज रवांजना डूंगर और लालाराम उर्फ लटूरी पुत्र नहेन्या मीना निवासी कसारा मांसलपुर जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
सटटे् की खाईवाली करते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
इंसाफ अली पुत्र बाबु शाह निवासी नीम चौकी शहर सवाई माधोपुर और विनोद सेन पुत्र रामदास सेन निवासी घोसी मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
लोकेश मीना पुत्र छीतर मीणा निवासी कल्याणपुरा रवांजना डूंगर, रामबाबू पुत्र शंकरलाल निवासी कल्याणपुरा रवाजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर और पुसबचन्द पुत्र काडू निवासी घाट का वाराना केशवरायपाटन जिला बुंदी को गिरफ्तार किया गया।