शांति भंग करने के आरोप में 16 आरोपी गिरफ्तारः-
नन्दराम सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने दिलराज पुत्र राधेश्याम निवासी धमूण कलां, दिलखुश पुत्र धनजी निवासी धमूण कलां, सोनु पुत्र राधेश्याम निवासी धमूल कलां, मोनू पुत्र राधेश्याम निवासी धमूण कलां, बद्री पुत्र लड्डूलाल निवासी रवांजना डूंगर, मनोज पुत्र जुगराज गुर्जर निवासी धमूण कलां, रामसहाय पुत्र माधोलाल निवासी रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अम्बालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने दीपू पुत्र श्योजीलाल सैनी निवासी चौथ का बरवाड़ा, सुरेश पुत्र ग्यारसीलाल सैनी निवासी चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार भरत सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने राधेश्याम पुत्र ऊंकार निवासी मुकुन्दपुरा, हरिसिंह पुत्र रामकिशन निवासी मुकुन्दपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वीरसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने गणपत पुत्र रामप्रसाद, रामप्रसाद पुत्र सरिया, हनुमान पुत्र गोपाल, बाबूलाल पुत्र किशनलाल निवासीयान बहरावंडा खुर्द को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार छींगाराम हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने अभिजीत उर्फ लालू पुत्र फतेह सिंह निवासी जाहिरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-
फैयाज खान सहायक उप निरीक्षक थाना खण्डार ने बन्टी पुत्र शंकरलाल निवासी छापर कॉलोनी खण्डार को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर मुकदमा नम्बर 113/22 धारा 342,354 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार रामराज सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने दिल्लू उर्फ दिलखुश उर्फ डीके पुत्र हंसराज निवासी बिलोपा चौथ का बरवाड़ा एवं लोकेश पुत्र मोजीराम निवासी धमुण खुर्द कोतवाली सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना मानटाउन पर मुकदमा नम्बर 30/2022 धारा 323, 143, 365, 435, 342 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
सुनिल हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने जगदीश सिसोदिया पुत्र हरीसिंह निवासी कमालपुर गंगापुर सिटी को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान नादोती चौराहा गंगापुर सिटी तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना उदेई मोड़ पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते 3 आरोपी गिरफ्तारः-
सुरजपाल हेड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने रामवीर पुत्र पुरूषोत्तम निवासी मज्जिद वाली गली मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पुरानी ट्रक युनियन चौराहा बजरिया पर सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1260 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार हुक्म सिंह हेड कांस्टेबल मानटाउन ने बनवारी पुत्र रामचन्द निवासी पचीपल्या मानटाउन को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीयों को गणेश मन्दिर के पीछे बजरिया पर सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1045 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार भीम सिंह हेड कांस्टेबल मानटाउन ने प्रदीप पुत्र देवीलाल निवासी पचीपल्या मानटाउन को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीयों को जामा मज्जिद के सामने बजरिया पर सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 1065 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन सवाई माधोपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
एक वारन्टी गिरफ्तार:-
हुक्म सिंह हेड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने रामखिलाडी पुत्र ज्ञानचन्द निवासी दोवडा खुर्द सूरवाल को न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय एसीजेएम कोर्ट सवाई माधोपुर द्वारा गिरफ्तार वारन्टी कोर्ट केस संख्या 2604/14 में वारंट जारी किया गया था।