जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज मंगलवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की सत्यनारायण पुत्र केशरलाल निवासी गुलाब बाग, ओमप्रकाश पुत्र मीठालाल, पायलेट पुत्र मीठालाल, रामराज पुत्र मीठालाल ,मुकेश पुत्र हरफूल, दामोदर पुत्र हरफूल निवासियान बसोकला मलारना डूंगर, जमनालाल पुत्र मीठा निवासी मैडी वजीरपुर, भवानी पुत्र रामराज निवासी रानिला बामनवास, कस्तुरा पत्नि देवीराम निवासी खिदरपुर जाटान बहरावण्डा कलां, रामदयाल पुत्र काना निवासी खिदरपुर जाटान, गोडो पत्नि रामावतार निवासी खिदरपुर जाटान, श्रीमति सीमा पत्नि मांगीलाल निवासी खिदरपुर जाटान बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते कमल उर्फ जुगल पुत्र गिर्राज उर्फ रामभरोष निवासी दोलतपुरा खण्डार, विरेन्द्र सिंह पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह निवासी एकड़ा चौथ का बरवाड़ा, नरेश चन्द सैनी पुत्र जमनलाल निवासी धमूण कलां, बनैसिंह पुत्र रामसिंह निवासी हबीबपुर सदर गंगापुर सिटी, खुशीराम पुत्र श्री मन्दोरी उर्फ मनोहर निवासी बन्जारी बाटोदा, सुरेन्द्र पुत्र शिवदयाल बैरवा निवासी डिडवाडी बौंली, सुरेश चन्द पुत्र रामसहाय निवासी मानपुर बाईपास गंगापुर सिटी, हासिम खान पुत्र अब्दुल गनी निवासी ट्रक यूनियन गंगापुर सिटी, गौरव पुत्र मोहन लाल मीना निवासी शेखपुरा थाना मामचारी को गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दीपक पुत्र कन्हैयालाल निवासी हिम्मतपुरा थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर, रणजीत सिंह पुत्र ईश्वरसिंह निवासी आदर्श नगर बी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। अवैध देशी कट्टे के साथ मुकेश पुत्र प्रहलाद निवासी सिणोली सूरवाल को गिरफ्तार किया गया। अवैध देशी शराब बेचते सोनू पुत्र मनोज कुमार निवासी रेलवे पावर हाउस के पास गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।