शांति भंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तारः-
राकेश कुमार उप निरीक्षक थाना मानटाउन स.मा. ने हिमान्शु पुत्र ओमप्रकाश निवासी मीना कालोनी डिफेन्स स्कूल के पास थाना मानटाउन जिला स.मा., मकेश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी निजामपुरा दौसा हाल कलेक्ट्रेट के पीछे थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जितेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना सूरवाल ने राजेश उर्फ पप्पू पुत्र चौथमल मीना निवासी बनोठा थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामचरण हैड कानि. थाना बौंली ने भरतलाल पुत्र रामफूल, कालू पुत्र भरतलाल निवासी पूनेता थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
छोटेलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने मुनेश पुत्र कमल बैरवा निवासी सुल्तानपुरा बजीरपुर थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
विश्वभ्मर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदई मोड ने राकेश पुत्र बाबूलाल निवासी मालियो का पुरा रिको एरयिा गंगापुरसिटी, यागेश पुत्र चरन निवासी काचरोदा थाना सपोटरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाता 1 आरोपी गिरफ्तार:-
विश्वभ्भर सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना उदई मोड शिवशंकर पुत्र पूरणचन्द निवासी घडसाना थाना घडसाना जिला गंगानगर हाल नसिया कोलोनी गंगापुर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करतेे 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रविन्द्र सिह हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने गिर्राज पुत्र हनुमान प्रसाद शर्मा निवासी सलावट मो. शहर थाना कोतवाली स.मा. को सलावट मोहल्ला शहर स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 2860 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 573/18 धारा 13 में थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।
अवैध देशी शराब बेचते 5 आरोपी गिरफ्तार:-
जगदीश भारद्वाज उप निरीक्षक थाना कोतवाली ने धनपाल पुत्र नेतराम निवासी रैगर मौहल्ला शहर स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को भेरूदरवाजा के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 48 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 569/18 19/54 थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
भरत सिंह उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने शिखर पुत्र रामसिहं निवासी कन्जर बस्ती थाना कोतवाली स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को कंजर बस्ती के पास सें शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 48 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 578/18 19ध/54 थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
गोपीराम स.उ.नि. थाना गंगापुरसिटी ने बृजेश कुमार पुत्र भरतलाल निवासी नयागांव थाना पीलोदा गंगापुर सिटी को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को नर्सिंग काॅलोनी गंगापुरसिटी में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 96 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 800/18 दिनांक 02.11.18 धारा 19/54 आबकारी अधि. थाना गंगापुर पर दर्ज किया गया।
हरसुख हैड कानि थाना बामनवास ने कजोडमल पुत्र ऊकांर मल बैरवा निवासी खेडला थाना मण्डावरी जिला दौसा को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को ग्राम खेडला में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 70 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 209/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट थाना बामनवास पर दर्ज किया गया।
जलसिंह उ.नि. थाना गंगापुरसिटी ने बलराम पुत्र सुआलाल निवासी नया गांव थाना पीलोदा को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को ग्राम महुॅ कलाॅ में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 72 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 794/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट थाना गंगापुरसिटी पर दर्ज किया गया।
हथकड़ बेचने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
साबिर खाॅन स.उ.नि. थाना कोतवाली ने हेमराज पुत्र रोशन कंजर निवासी विनोबा बस्ती को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को विनोबा बस्ती में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 02 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 572/18 16/54 थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
डेक मशीन बजाने के आरोप में 10 गिरफ्तारः-
नेमीचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली ने दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी विनोबा बस्ती थाना कोतवाली स.मा. को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी जनरल अस्पताल के सामने तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 574/18 4/6 में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
भरत लाल हैड कानि. थाना कोतवाली ने मानसिंह गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी भडेरडा थाना सवाई माधोपुर को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी आलनपुर में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर मु.न. 276/18 धारा 4/6 ध्वनी नियन्त्रण अधिनियम में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।
लालचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली ने बोलताराम पुत्र सीताराम निवासी श्यामपुरा थाना मलारना डूंगर स.मा. को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रामसिंह अस्पताल के सामने से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर मु.न. 577/18 4/6 में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।
प्रहलाद हैड कानि. थाना रवांजना डुंगर विजय पुत्र शंकर साल निवासी कैलाशपुरी थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा. को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम फलोदी से ट्रैक्टर में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 195/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट दिनांक 2.10.18 समय 4.30 पीएम थाना रवाॅजना डुंगर पर दर्ज किया गया।
रामकिशन स.उ.नि. थाना मलारना डुंगर ने मोती लाल पुत्र प्रभू निवासी सैनीपुरा मलारना डूंगर थाना मलारना डूंगर जिला स.मा. को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अस्पताल के सामने मलारना डुंगर में ट्रेक्टर मे तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर मु.न. 264/18 4/6 आरएनसी एक्ट ता.हि. दिनांक 02.11.18 में थाना मलारना डुंगर स.मा. पर दर्ज किया गया।
नत्थन सिंह हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने नरसी पुत्र रामचन्द्र निवासी रामपुरावास थाना तुंगा जिला जयपुर ग्रामीण को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अस्पताल के सामने भाडोती से ट्रेक्टर में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 269/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट दिनांक 02.11.18 थाान मलारना डुंगर स.मा. पर दर्ज किया गया।
छोटेलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने प्रमुख पुत्र रामस्वरूप निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अस्पताल के सामने डेक मशीन तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 226/18 4/6 थाना वजीरपुर स.मा. पर दर्ज किया गया।
शिवचरण हैड कानि. थाना पिलोदा ने सेठी पुत्र बाबू निवासी अलीगंज थाना सदर गंगापुर सिटी को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अस्पताल के सामने पिलोदा में डेक मशीन तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 104/18 4/6 थाना पिलोदा स.मा. पर दर्ज किया गया।
जनक सिंह स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने फरीद खान पुत्र फजलुद्दीन निवासी बडी उदई थाना सदर गंगापुर सिटी को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी गंगापुर सिटी में टेम्पु में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 793/18 दिनांक 02.11.18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट थाना गंगापुरसिटी स.मा. पर दर्ज किया गया।
विरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने लज्जाराम पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी चैनपुर थाना कुडगांव जिला करौली को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रिया अस्पताल के सामने उदई मोड़ से टेम्पु में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 798/18 दिनांक 02.11.18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया
1 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:-
भीम सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने स्थाई वारन्टी धर्मपाल सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी सिरसा धोधला थाना भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व आमदा स्थाई वारन्टी न्यायालय श्रीमान ए.सी.जे.एम. साहब स.मा. प्रकरण संख्या 515/97 धारा 279,337,338 ता.हि. में स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।