जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर एसपी हर्षवर्धन अगरवाला निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल कुमार डोरिया के सुपरविजन में जिला में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में फुलचन्द पुत्र हरिराम निवासी मुई थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मित्रपुरा थाना पुलिस ने रामधन पुत्र रामफूल निवासी बोरदा थाना मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर को शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मानटाउन थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए धर्मराज पुत्र रामनिवास निवासी अचलगढ़ थाना खतौली जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बाल पेन नीली रिफिल, एक सफेद कागज व सटटे के 1020 रूपए भी जब्त किए जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मित्रपुरा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ध्वनि प्रदूषण करते हए लालाराम पुत्र देवलाल निवासी छोरिया थाना सदर निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र डेक मशीन मय स्पीकर को जब्त कर आरएनसी एक्ट में थाना मित्रपुरा पर मामला दर्ज किया गया।