ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
लालचन्द सहायक उपनिरीक्षक थाना वजीरपुर ने मोन्टू जांगिड पुत्र विष्णु जांगिड निवासी बजरंगपुरा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक वजीरपुर में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तारः-
अवधेश हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली ने दीपु उर्फ दीपक पुत्र दामोदर निवासी आलनपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हुकम सिह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने सुरज्ञान पुत्र बद्रीलाल निवासी रामड़ी सवाईमाधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार दाताराम सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने बल्लो पत्नि रामकिशोर निवासी गोठबिहारी, रचना पत्नि बृजेश निवासी गोठबिहारी थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मोती सिह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने रुस्तम पुत्र अतरु निवासी सीतापुरा थाना बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।