शांति भंग करने के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तारः-
मुरारी लाल हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने पृथ्वीराज पुत्र कन्हैयालाल निवासी नीमझाडी थाना सपोटरा जिला करौली एवं रमेश चन्द सहायक उप निरीक्षक ने दीपक अरोडा पुत्र सुभाषचन्द निवासी ट्रक यूनियन चैराहा बजरिया सवाई माधोपुर थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर, चन्दप्रकाश पुत्र शिवचरण निवासी मीना कॉलोनी थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर, नफीस पुत्र छोटा निवासी अजनोटी थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार नरेश कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना उदेई मोड ने मन्नू खाॅ पुत्र अल्लानूर निवासी काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 03 आरोपी गिरफ्तार:-
रामचरण विधूडी हैड कांस्टेबल थाना बामनवास श्यामलाल पुत्र भरतलाल निवासी रामसिंहपुरा थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बामनवास पर मुकदमा नंबर 215/2020 धारा 323, 341, 452 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार श्रीकिशन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी ने रामनारायण माली पुत्र जयराम माली निवासी अग्रवाल कॉलेज के पास जयपुर रोड़ गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा नंबर 293/2019 धारा 147।, 148, 149, 323, 341, 324, 326, 307 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार रामबीर सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने शेर सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी कावड थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा नंबर 12/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 341, 451, 354, 379, 308 IPC में दर्ज किया गया था।