शांति भंग करने के 4 आरोपी गिरफ्तार:-
सुरज्ञान सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना सूरवाल ने चेतराम पुत्र रामकिशन निवासी निंदडदा सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुरूषोतम हेड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने गोविन्द पुत्र कमलेश निवासी रईथा कलां मलारना डूंगर, सोनू पुत्र मोतीलाल निवासी श्यामपुरा मलारना डूंगर एवं शौकत पुत्र छुट्टन तेली निवासी चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
छोटेलाल हेड कांस्टेबल थाना पीलौदा ने हरकेश पुत्र सरिया बैरवा निवासी बगलाई पीलौदा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी खेडली मोड़ के पास शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना पीलौदा पर प्रकरण दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
सियाराम हेड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने रामेश्वर योगी पुत्र श्यामलाल योगी निवासी उलियाना कोतवाली सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रामावतार सहायक उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने हीरालाल पुत्र शिवजीराम निवासी झाडौदा चौथ का बरवाड़ा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी राजकीय अम्बेडकर अनुसुचित जनजाति छात्रावास शिवाड़ के सामने सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना चौथ का बरवाडा पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।