शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
विनोद कुमार उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने सियाराम पुत्र चिरंजीलाल गुर्जर निवासी सिणोली थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
डेक मशीन बजाने के आरोप में 1 गिरफ्तारः-
लालचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने बलराम पुत्र वरधा लाल निवासी लाखेरी जिला बून्दी को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी खेरदा पुलिया के पास में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 03/19 दिनांक 01.01.19 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।
सट्टा लगाते आरोपी 1 गिरफ्तार:-
भीम सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. नें घनश्याम वर्मा पुत्र गोपीराम निवासी ग्रेन गोदाम रोड मीट मण्डी बजरिया थाना मानटाउन स.मा. को सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1450 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 04/2019 धारा 13 आरपीजीओ, दिनांक 02.01.2019 समय 5.35pm में थाना मानटाउन स.मा. पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
नेमीचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. नें शोकत पुत्र मन्जूर अली निवासी पुराना ट्रक यूनियन नीम चौकी शहर स.मा., सानू पुत्र सलीम निवासी पुराना ट्रक यूनियन के सामने नीम चौकी शहर स.मा. को नीम चौकी शहर स.मा. से जुआ खेलते पाये जाने पर मय 52 ताश पते व 1160 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर 04/19 u/s 13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तार:-
भंवर सिंह उप. निरीक्षक थानाधिकारी थाना सूरवाल ने राजेश उर्फ पिस्टल पुत्र बत्तीलाल निवासी चकेरी थाना मलारना डूंगर को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
राधेश्याम स.उ.नि. थाना खण्डार ने प्रेमसिंह उर्फ काडा पुत्र रामधन निवासी मेई खुर्द थाना खण्डार, जितेन्द्र पुत्र प्रभूलाल निवासी बोदल थाना खण्डार को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।