महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर द्वारा वर्ष 2015 से पूर्व के पैण्डिंग प्रकरणों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन तथा राजवीर सिंह आरपीएस चार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व अनिल डोरिया आरपीएस सीओ ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में रवांजना डूंगर थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम के नेतृत्व में टीम गठित कर आईपीसी में वाछिंत आरोपी रामलाल पुत्र गिर्राज मीना निवासी मुई का टापरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 4 अगस्त 2007 को छीतर पुत्र गोपाल मीना निवासी कुश्तला ने न्यायालय में इस्तगासा दर्ज करवाया था कि प्रार्थी की जमीन जो की कुश्तला डेकवा मोड़ पर है का फर्जी पट्टा तत्कालिन सरपंच, उपसरपंच द्वारा सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नेतराम पुत्र रामलाल मीना निवासी मुई के नाम करवा दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम, रविन्द्र कुमार हेड कांस्टेबल, बसराम कांस्टेबल, दीपक शंकर आरटी एवं सूर्यप्रकाश कांस्टेबल शामिल रहे।