खंडार थाना पुलिस ने रामेश्वार धाम एवं गंगा माता मंन्दिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी दशरथ उर्फ नैनक्या पुत्र बत्तीलाल उर्फ कैलाश उर्फ लाजपत को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार खंडार थाने पर गत 22 जनवरी को विष्णु पुत्र ओमप्रकाश निवासी बडवास खंडार ने एक रिपोर्ट इस आशय से पेश कि की रामेश्वार धाम पर स्थित गंगामाता मंन्दिर, परसुरामा घाट से दान पेटी एवं आस – पास की दुकानों से नगदी अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी।
जिस पर मुकदमा आईपीसी में पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई थी। सवाई माधोपुर जिले में चोरी की बढ़ती वारदातों को ट्रेस आऊट करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर रखा था। एसपी सुनिल कुमार विश्नोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया के निर्देशन में खंडार थाने पर मेघराज हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपी दशरथ उर्फ नैनक्या पुत्र बत्तीलाल उर्फ कैलाश उर्फ लाजपत निवासी भवरकी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को न्यायालय खंडार से प्रोडक्सन वारन्ट प्राप्त कर आरोपी को सेवर जैल भरतपुर से प्राप्त कर पूछताछ के बाद गत शुक्रवार को धारा 457, 380 आईपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। जिसको न्यायलय द्वारा 23 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण में गत दिनांक 08/02/2022 को आरोपी रामकेश उर्फ तीतरा पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा सवाई माधोपुर हाल निवासी बेहतेड़ मलारना डुंगर सवाई माधोपुर एवं गत दिनांक 15/02/2022 को रामजीलाल उर्फ रामदयाल उर्फ पडगडाट पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा सवाई माधोपुर हाल निवासी बेहतेड़ मलारना डुंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मेघराज हेड कांस्टेबल, शेर सिंह कांस्टेबल एवं बलराम कांस्टेबल शामिल रहे।