मानटाउन थाना पुलिस ने सटटे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी को 12 हजार रूपए सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ललित किशोर मीना पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी मैनपुरा, सूरवाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजेश सिहं आईपीएस द्वारा दिशा-निर्देशानुसार सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन में राकेश राजौरा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण व कृष्णा सामरिया के सुपरविजन एंव थानाधिकारी मानटाउन कुसुमलता पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गिर्राज प्रसाद सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता ने कार्यवाही के दौरान आज शुक्रवार को टोक बस स्टैन्ड के पास बजरिया से ललित किशोर मीना पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी मैनपुरा, सूरवाल को सटटे की खाईवाली करते हुए 12 हजार रूपये व सटटा उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की विरुद्ध 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया।