उदेई मोड़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी काशीराम पुत्र रामधन निवासी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन में थानाधिकारी गम्भीर सिंह उप निरीक्षक के नेतृव में गठित टीम सन्तोषी लाल एएसआई, गजेन्द्र कांस्टेबल एवं सत्यभान कांस्टेबल द्वारा गत गुरुवार को गश्त के दौरान आरोपी काशीराम पुत्र रामधन निवासी पीलोदापुरा, सपोटरा, जिला करौली को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्व थाने पर मुकदमा आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया। मुलजिम से अपने कब्जे में मिले अवैध हथियार के बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है।