सवाई माधोपुर जिले में महानिरीक्षक भरतपुर द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ व अवैध आर्म्स रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हैं। अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोकेश पुत्र छितर साहू निवासी शेरपुर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस जब्त किये है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा एवं वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में अवैध आर्म्स के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु टीम का गठन किया गया था। टीम ने गत रात्रि को गश्त में मुखबिर की सूचना पर एफसीआई गौदाम के पास रणथंभौर रोड़ से एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसने आपना नाम लोकेश पुत्र छितर साहू होना बताया।
साथ ही आरोपी के पास एक देशी पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस मिला। जिसका उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। जिन्हें मौके से ही जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गम्भीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चन्द्रभान सिंह थानाधिकारी कोतवाली, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, विजय सिंह कांस्टेबल, रामकरण कांस्टेबल, कपिल कांस्टेबल एवं राजेश कांस्टेबल शामिल रहे।