सुधीर चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के निर्देशन मे अपराधियों की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्मेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सवाई माधोपुर, किशोरी लाल वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी के निकट सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना उदई मोड जगदीश भारद्वाज उ.नि. को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक शख्स राजकीय उच्चप्राथमिक विधालय सपेरा बस्ती के पीछे तालाब में लोहे का चाकू (छुरा) लेकर खुले में घूम रहा है।
उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय हमराही जाप्ता के समय सांकेतिक स्थान पर पहुंचा जहां एक व्यक्ति लोहे का चाकू (छुरा) लेकर झाड़ियों के पास खडा मिला जो बाबर्दी पुलिस को देखकर झाड़ियों की तरफ तेज कदमों से चलने लगा। जिसे हमराही जाप्ता की मदद से पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम मनीष पुत्र रमेशचन्द निवासी एस.एफ.एस. स्कूल के सामने रिको एरिया गंगापुर सिटी का होना बताया। आरोपी को मय अवैध चाकू के गिरफ्तार कर थाना उदई मोड पर मुकदमा नं. 68/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर किया गया।