पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रैंज भरतपुर संजीव कुमार नार्जरी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक मुलजिम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाधिकारी मलारना डूंगर द्वारा कार्रवाई करते हुए एम.के. होटल स्टेशन रोड़ मलारना डूंगर से मोहम्मद अजहर पुत्र मरगुब अहमद निवासी संजय नगर गली नं. 5 कोटा जंक्शन थाना भीमगंज मण्डी कोटा को दो लोडेड पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही मलारना डूंगर थाने में आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया है। मुलजिम मो. अजहर के परिजनों/रिश्तेदारों ने कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार बरामदगी का विरोध कर राज्यकार्य में बाधा पहुंचाई है लेकिन टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अवैध हथियारों को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए टीम के सदस्यों की होसला अफजाई भी की है। मुलजिम मोहम्मद अजहर के विरूद्व कोटा के विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के अपराध पंजीबद्व है।