जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज शनिवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया की शिवचरण पुत्र राधेश्याम निवासी पादड़ा विस्थापित थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर, कन्हैया पुत्र मेवालाल निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, रतनलाल पुत्र कपुरचन्द निवासी मोजीपुरा थाना रवांजना डूंगर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी राजेन्द्र मीना पुत्र शिवराम निवासी कोठी की ढाणी तन गोपालपुरा थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा, मानसिहं मीना पुत्र लटूर मीना निवासी जस्टाना थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए परसराम पुत्र देवीलाल निवासी रोडावद थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर, मुकेश गुर्जर पुत्र गंगाधर गुर्जर निवासी खेडली माफी थाना इन्द्रगढ़ जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया। सट्टे की खाईवाली करते हुए कुलदीप पुत्र कजोड़मल निवासी रैगर मौहल्ला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।