शांति भंग करने के आरोप में 10 आरोपी गिरफ्तारः-
गिर्राज प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने अजय सिंह पुत्र फडडूराम निवासी त्रिलोकपुरा थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पप्पूलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने प्रहलाद पु्त्र जन्सी, मनफुल पुत्र जन्सी, हजारी लाल पु्त्र जन्सी और धनराज पु्त्र हजारी निवासीयान खेड़ला को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार इकरार अहमद हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने रोहित मावई पुत्र वच्चन मावई निवासी सालोदा मोड़, लोकेश मावई पुत्र जयसिह मावई निवासी सालोदा मोड़ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार समय सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने धीरज पुत्र हरकेश निवासी जाखोलास कलां, मुनीराज पुत्र मोहन लाल निवासी बैरखण्डी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार भरतलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना बौंली ने कमलेश पुत्र कल्याण निवासी कुशलपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने अभयसिंह पुत्र रूकमसिंह निवासी कारवाड़ी थाना बयाना जिला भरतपुर हाल भगवती कॉलोनी बयाना को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा नंबर 211/21 धारा 307, 34 ता.हि. व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया था।
ध्वनि प्रदूषण करने के 3 आरोपी गिरफ्तार:-
अम्बालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने कालूराम पुत्र श्योाकरण निवासी बन्देरिया को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी बलरिया फाटक के पास चौथ का बरवाड़ा में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना चौथ का बरवाड़ा पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण संख्या 290/2021 दर्ज किया गया।
इसी प्रकार पुरूषोतम हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने अमृतलाल पुत्र घनश्याम निवासी सेदरी थाना सोप जिला टोंक को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी माड़ा सरकारी हॉस्टल के पास चौथ का बरवाड़ा में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना चौथ का बरवाड़ा पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण संख्या 291/2021 दर्ज किया गया।
इसी प्रकार नौसाद खान सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने राहुल पुत्र रमेश सैनी निवासी नौगांव को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी रेल्वे अस्पताल के पास गंगापुर सिटी में सार्वजनिक स्थान पर लोडिंग टैम्पू में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना गंगापुर सिटी पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण संख्या 506/2021 दर्ज किया गया।
1 वारंटी गिरफ्तार:-
नैमीचन्द हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली ने फरार वारण्टी बबरी मीना पु्त्र गटोलीराम निवासी बिजलपुर थाना कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर द्वारा प्रकरण संख्या 373/2016 व 289/2016 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।