उदेई मोड़ थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द एवं वृत्ताधिकारी वृत गंगापुर सिटी बाबुलाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया की गठित टीम ने गश्त के दौरान ट्रक यूनियन शराब के ठेके के सामने तीन चार व्यक्ति शराब की बोतल फो़ड कर आपस मे झगड़ा फसाद कर रहे थे। सूचना पर एएसआई सुरेश चन्द मय जाप्ता के ट्रक यूनियन पर पहुँचे तो वहाँ पर 4 व्यक्ति शराब पीने व खरीदने एव कमीशन की बात को लेकर ठेके के सामने आपस मे झगड़ा फसाद कर मरने मारने पर उतारु हो रहे थे। पुलिस ने राजू उर्फ राजकुमार पुत्र छोटे लाल निवासी महूँकलां, गंगापुर सिटी, धर्म सिंह पुत्र लल्लू राम निवासी गुर्जरो की झौपडी मिर्जापुर उदेई मोड़, मुकुट सिंह पुत्र जयराम निवासी बाईपास मानपुरा उदेई मोड़ एवं विजय सिहं पुत्र रामधन निवासी ब्रह्मवाद गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार दिनेश कुमार उर्फ दीनू पुत्र छुट्टन लाल निवासी सोप नादोती जिला करौली को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेष चन्द, हेड कांस्टेबल राजेश खन्ना, जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, राजाराम कांस्टेबल, रवीकान्त कांस्टेबल, अकलेश कांस्टेबल, रामवतार कांस्टेबल, एवं विजय सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।