सवाई माधोपुर जिले में एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप मे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी रामलाल पुत्र लड्डुलाल निवासी जुवाड थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, हनुमान पुत्र देवलाल निवासी गोठडा थाना मित्रपुरा, रामानन्द पुत्र किशन लाल निवासी चुराड़ा थाना दत्तवास जिला टोंक और हीरालाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी बपूई थाना मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया।