शांति भंग करने के 3 आरोपी गिरफ्तारः
विशम्भर सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना बाटौदा ने जगदीश पुत्र नन्दकोरया मीना निवासी पीलोदापुरा सपोटरा, प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना बाटौदा ने ताहिर पुत्र शाहिद खान खेलदार निवासी बहतेड, आसिद खान पुत्र शब्बीर निवासी फलसावटा थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया ।
अवैध शराब रखने के 5 आरोपी गिरफ्तार:
प्रकाशचन्द हैड कानि. थाना पीलौदा ने दर्शनसिह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी चांदनगांव महावीरजी को 144 पव्वे अवैध देशी शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना पीलौदा पर मु.न. 123/18 u/s 19/54 excise act में दर्ज किया। जलसिंह उ.नि. थाना गंगापुरसिटी ने मोहनलाल पुत्र रामभरोसी मीना निवासी नसिया कोलोनी गंगापुर सिटी को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना गंगापुरसिटी पर मु.न. 838/18 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया। गोपीराम स.उ.नि. थाना गंगापुरसिटी ने बहादुर सिंह पुत्र गोपी गुर्जर निवासी सहजपुरा गंगापुर सिटी को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना गंगापुरसिटी पर मु.न. 839/18 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया। विशम्भर सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेईमोड ने बाबूलाल पुत्र मूलचन्द माली निवासी ट्रक यूनियन के पास गंगापुरसिटी को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना उदेईमोड पर मु.न. 83/18 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया। विशम्भर सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई मोड ने राजू उर्फ राजेश पुत्र शंकरलाल सिन्धी निवासी घास मण्डी गंगापुर सिटी को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना उदेई मोड पर मु.न. 84/18 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया।
ध्वनि प्रदूषण करने का आरोपी गिरफ्तार:
नरेन्द्र सिह हैड कानि. थाना सूरवाल ने घनश्याम पुत्र जयराम कुम्हार निवासी सीनोली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सरकारी विधालय के सामने टेम्पो में लाउडस्पीकर रखकर तेज आवाज मे बजा रहा था जिससे स्कूल मे पढने वाले बच्चो को क्षोभ उत्पन्न हो रहा था। जिस पर आरोपी के खिलाफ 264/18 US 4/6 RNC ACT में थाना सूरवाल पर दर्ज कर गिरफ्तार किया।