जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज रविवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की मुकेश पुत्र बाबूलाल निवासी दवारकापुरा थाना कोट खावदा जिला जयपुर, दीपक शर्मा पुत्र ऊंकार शर्मा निवसी श्यारोली वजीरपुर, शहनशाह पुत्र स्वं. सत्तार कुरैशी निवासी जामा मस्जिद कसाई मोहल्ला थाना गंगापुर सिटी, रामजीलाल पुत्र मडडु लाल निवासी खण्डार, किरोड़ी पुत्र प्रेमराज निवासी धोलीपाड (खुर्रा) थाना मण्डावरी जिला दौसा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया किया। शराब पीकर वाहन चलाते घनश्याम माली पुत्र प्रहलाद जाति माली निवासी लाखनपुर थाना मित्रपुरा को गिरफ्तार किया किया।