चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रामकेश पुत्र जगदीश निवासी धमूण कलां सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 380 पव्वे ग्लोबल निंबू स्पेशल देशी शराब, 180 डस् प्लास्टिक, रोयल स्टेग प्रिमियम व्हीस्की अंग्रेजी शराब, 180 डस् कांच के 36 पव्वे, किंग फिशर स्ट्रोंग प्रिमियम बीयर एवं 650 डस् कांच की 12 बोतलों भी जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर व पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर सुनील कुमार विश्नोई के सुपरविजन में सवाई माधोपुर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत सुरेन्द्र कुमार दानोदीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर एवं अनिल कुमार डोरिया सीओ ग्रामीण सवाई माधोपुर के निर्देशन में गत बुधवार को चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी टीनू सोगरवाल मय जाप्ता राकेश कुमार हेड कांस्टेबल, महेन्द्र कांस्टेबल के द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिली की ग्राम बिलोपा में दुकान के पास कार्टूनों व कट्टों में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। चैकिंग के दौरान आरोपी रामकेश पुत्र जगदीश निवासी धमूण कलां जिला सवाईमाधोपुर को 380 पव्वे ग्लोबल निंबू स्पेशल देशी शराब, 180 डस् प्लास्टिक के, रोयल स्टेग प्रिमियम व्हीस्की अंग्रेजी शराब, 180 डस् कांच के 36 पव्वे, किंग फिशर स्ट्रोंग प्रिमियम बीयर, 650 डस् कांच की 12 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है।
जिस पर चौथ का बरवाडा थाने पर आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज किया गया। अम्बालाल एएसआई चौथ का बरवाड़ा द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।