दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
मनोज कुमार हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने दर्ज मुकदमात के आरोपी जीतेन्द्र कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी छोटी उदेई थाना पीलोदा जिला सवाई माधोपुर, खुशीराम पुत्र कमल सिंह निवासी कुजेला थाना नादोती जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना उदेई मोड़ पर मु.न. 08/2021 धारा 379 ता.हि. में दर्ज किया गया था।
शांति भंग करने के 3 आरोपी गिरफ्तारः-
सौसाई लाल हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने बाबूलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण पूर्विया, रामसिंह पुत्र बाबूलाल पूर्विया, कजोड पुत्र मोतीलाल पूर्विया निवासीयान पांवडेरा थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
कुशल कुमार हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली ने मुकेश माली पुत्र बजरंगलाल माली निवासी आलनपुर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सत्यनारायणजी के मन्दिर के पास आलनपुर सवाई माधोपुर में सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा उपकरण व 1040 रूपये सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 39/21 धारा 13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।