बौंली थाना पुलिस ने गत मंगलवार को पुलिस पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अमरकेश पुत्र सीताराम मीना निवासी लोंगपुरा की ढाणी बौंली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशानुसार गंगापुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत बामनवास तेज पाठक के सुपरविजन में श्रीकशन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बौंली द्वारा थाना बौंली के प्रकरण संख्या 228/21धारा 332, 353, 307, 143आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट मे फरार आरोपियों में से आरोपी अमरकेश पुत्र सीताराम मीना निवासी लोंगपुरा की ढाणी बौंली को गत मंगलवार की रात्रि को बौंली से गिरफ्तार किया गया था।
जिसे आज न्यायालय जेएम कोर्ट बौंली के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को 2 योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपी से से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ घटना में उपयोग में ली गयी बोलेरो की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान श्रीकिशन पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बौंली, श्रवण कांस्टेबल, जितेन्द्र कांस्टेबल एवं रामकुवार कांस्टेबल शामिल रहे।