बौंली थाना पुलिस ने अवैध बनास बजरी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी किशन कीर पुत्र गंगाराम एवं रमेशचन्द पुत्र नेनू को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार जिला सवाई माधोपुर में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरूद्व धरपकड़ अभियान के तहत सुरेश खींची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं तेजकुमार पाठक पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बामनवास के सुपरविजन में श्रीकिशन थानाधिकारी बौंली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गत दिनांक 09-04-2021 से फरार आरोपी किशन कीर पुत्र गंगाराम निवासी सवासा नदी बौंली एवं रमेशचन्द पुत्र नेनू निवासी रवासा बौंली को आज मंगलवार को एमएमडीआर एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम में श्रीकिशन थानाधिकारी बौंली, कमलेश कुमार हेड कांस्टेबल, मुकेश कांस्टेबल एवं अशोक कांस्टेबल शामिल रहे।