रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब का परिवहन करते कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम पुत्र बाबूलाल एवं जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामस्वरुप को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही अवैध शराब के परिवहन में उपयोग में ली गई एक अल्टो कार के साथ 25 पेटी देशी शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उपयोग प्रचलन को रोकने तथा प्रभावी नियंत्रण के लिये जिले के सभी थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए हुए थे।
जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुरेन्द्र सिंह दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व राकेश राजौरा वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर के निकट सुपरविजन में कुसुमलता थानाधिकारी थाना रवाजंना डूंगर के नेतृत्व में शनिवार की रात्रि को नन्दराम सहायक उप निरीक्षक मय टीम द्वारा गश्त के दौरान शमशान घाट पुलिया के पास ग्राम पाँचोलास में एक अल्टो कार नंबर आरजे 25 सीए 1758 खड़ी हुई थी।
जिसे चेक किया गया तो कार में दो व्यक्ति बैठे हुए थे व 25 पेटी देशी शराब रखी हुई थी। जिनके पास देशी शराब परिवहन संबंधी वैध लाईसेन्स नहीं होने पर 25 पेटी कुल 1200 पव्वे अवैध देशी शराब को जप्त किया गया।
साथ ही आरोपी राधेश्याम पुत्र बाबूलाल एवं जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामस्वरुप निवासियान जेतपुर खण्डार को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम में नन्दराम सहायक उप निरीक्षक, राजपाल कांस्टेबल, शीषराम कांस्टेबल एवं लखपतराज कांस्टेबल शामिल रहे।