बामनवास थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित आरोपी राकेश बैरवा पुत्र भोलाराम बैरवा निवासी गुर्जर कोलेता बामनवास जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजेश सिंह के सुपरविजन में एवं हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी तथा तेजकुमार पाठक सी.ओ. बामनवास के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानाधिकारी बृजेश कुमार पुलिस निरीक्षक थाना बामनवास द्वारा मय टीम रामवीरसिंह हैड़ कांस्टेबल, महेन्द्र जाखड़ कांस्टेबल, दिनेश कांस्टेबल, वाहन चालक दुष्यन्त कांस्टेबल के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना बामनवास में वांछित आरोपी राकेश बैरवा पुत्र भोलाराम बैरवा निवासी गुर्जर कोलेता बामनवास जिला सवाई माधोपुर को मय मुकदमा हाजा के माल मशरुका के गिरफ्तार किया गया है।
यह था मामला:-
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि परिवादी कुमारी अन्जू मीना ने दिनांक गत 2 मार्च को स्वयं का मोबाईल चोरी होने पर थाना बामनवास पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना बामनवास में मुकदमा नंबर 47/2021 धारा 379 आईपीसी में पंजीबद्ध किया गया एवं माल व मुलजिम की तलाश हेतु थानाधिकारी बृजेश मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रामवीर सिंह हैड़ कांस्टेबल, महेन्द्र जाखड़ कांस्टेबल, दिनेश कांस्टेबल, दुष्यन्त कांस्टेबल की विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा प्रकरण हाजा के माल एवं मुलजिम की तलाश विभिन्न स्थानों पर की गई। आरोपी शातिर प्रवृति का होने के कारण आरोपी ने मोबाईल को चुराने के बाद चोरी किए गए मोबाईल में किसी भी सिम का यूज नहीं किया। जिस कारण मोबाईल की कई बार साईबर सेल से लोकेशन प्राप्त करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई लोकेशन प्राप्त नहीं हुई। विशेष टीम द्वारा जगह-जगह मुखबिर खास मामूर किये गये। विशेष टीम द्वारा बुधवार को मोबाईल चोरी के वांछित आरोपी राकेश बैरवा पुत्र भोलाराम बैरवा को मय मुकदमा हाजा के माल मशरुका एक एन्ड्राईड मोबाईल रियलमी कम्पनी के कस्बा बामनवास बस स्टैण्ड पर पकड़ने में सफलता अर्जित की है।
आरोपी ने इस तरह घटना को दिया अंजाम:-
पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उक्त मोबाईल उसने गत 1 मार्च को चलती बस में एक लड़की के बैग से चुराया था। जिसके बाद उसने मोबाईल में कोई सिम नहीं डाली। मोबाईल को घर पर जाकर छुपा दिया। उसके बाद आरोपी ने भिवाड़ी में एक प्राईवेट कम्पनी में 2 महीने तक गार्ड की नौकरी की। उसके बाद करीब एक महीने आरोपी ने जयपुर में मजदूरी की। आरोपी 5 जून को जयपुर से अपने गांव गुर्जर कोलेता आया था। कोविड-19 महामारी के मध्यनजर लोकडाउन लगने पर आरोपी के पास खर्च के लिए पैसे खत्म हो गये थे। जिस पर आरोपी ने यूट्यूब पर टैक्निकल वीडियोज से उक्त चोरी किए मोबाईल का लाक तोड़ा एवं आरोपी ने गत बुधवार को ही शाम को मोबाईल को कस्बा बामनवास में बेचने आया था। पुलिस जाप्ता को मुखबिर खास से सूचना मिलने पर कस्बा बामनवास बस स्टैण्ड से आरोपी को मय मुकदमा हाजा के माल मशरुका के दस्तयाब कर अनुसंधान हेतु थाना हाजा पर लाए। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। जिसे बाद में अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक गुरुवार को मुलजिम राकेश बैरवा को न्यायालय मे पेश किया गया। जहाँ से आरोपी को जेसी रिमाण्ड पर भेजा गया है। मुलजिम को सब जेल गंगापुर सिटी में भेज दिया गया है।
ये रहे विशेष टीम में शामिल:- पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बृजेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, रामवीर सिंह हैड़ कांस्टेबल, महेन्द्र जाखड़ कांस्टेबल, दिनेश कांस्टेबल, चालक दुष्यन्त कांस्टेबल शामिल रहे।