मित्रपुरा थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तू अधिनियम में 5 माह से फरार वांछित आरोपी राशन डीलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मीठालाल पुत्र अर्जुन लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार महानिदेशक पुलिस राजस्थान एवं चुनाव आयोग के दिशा – निर्देशों की पालना में सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में लम्बित अनुसंधानों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत एवं वृत्त बौंली मीना मीणा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम में 5 माह से फरार चल रहे आरोपी मीठालाल पुत्र अर्जुन लाल निवासी लाखनपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार एक आरोपी भजन लाल पुत्र भागीरथ निवासी उमरी जिला गंगापुर सिटी को रात्रि गश्त के दौरान कुऑगांव अपने ससुराल में शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, फकरूद्वीन हेड कांस्टेबल, हुकमाराम कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल एवं चेतनराम कांस्टेबल शामिल रहे।