वजीरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा हुए वृद्ध को महज 2 घंटे में दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वृद्ध पप्पू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र चौथ्या बैरवा को मीना बडौदा के जगंल से दस्तयाब किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार, सुरेश कुमार खींची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं मुनेश मीना पुलिस उपाधीक्षक वृत्त गंगापुर सिटी के निकटतम सुपरविजन में योगेन्द शर्मा थानाधिकारी थाना वजीरपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा हुये वृद्ध पप्पू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र चौथ्या उम्र 60 साल निवासी बडौली को गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये तलाश की गई तो वृद्ध मीना बडौदा के जगंल में पाया गया, पुलिस ने पप्पू उर्फ ओमप्रकाश को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिससे गुमशुदा व्यक्ति के परिवारजन मे खुशी का माहौल है।
घटना का विवरणः- परसराम पुत्र सुकाराम निवासी बडौली पुलिस थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर ने आज शुक्रवार को थाना वजीरपुर पर रिपोर्ट दी कि मेरा साडू पप्पू उर्फ ओमप्रकाश कल दिनांक 17-02-2022 को शादी में गया था जो रात को बिना बताए कही चला गया। जिसे काफी तलाश किया लेकिन कही नहीं मिल रहा है, जो दिमागी तौर पर बीमार है। पुलिस ने प्राप्त रिपोर्ट पर एमपीआर नंबर 02/2022 दर्ज की गई थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल सदस्य :– योगेन्द्र कुमार थानाधिकारी वजीरपुर, हेमेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल, तेजवीर सिंह कांस्टेबल आदि शामिल रहे।