मलारना डूंगर थाना और भाड़ौती चौकी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा एक ट्रक जप्त किया है। पुलिस ने ट्रक को रसूलपुरा मेगा हाईवे से जप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार तथा राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, राजवीर सिंह चम्पावत सीओ सिटी सवाई माधोपुर के सुपरविजन में चलाये जा रहे अवैध बजरी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत भरतसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मलारना डूंगर व भाड़ौती चौकी के जाप्ते द्वारा कार्रवाई में आज बुधवार को अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रक को रसूलपुरा मेगा हाईवे से जप्त किया गया।
इसके बाद जप्त ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया और ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ट्रक चालक और मालिक की तलाश जुटी है। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी है।