जिले की खण्डार थाना पुलिस ने क्षेत्र में व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले का दस दिन में ही खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गत 5 नवम्बर को सवाई माधोपुर के व्यापारी व उनका मुनीम खण्डार व बहरावण्डा खुर्द, छाण आदि से रूपयों का कलेक्शन करके सवाई माधोपुर लौट रहे थे। इस दौरान जेतपुर के पास उगाल की पुलिया पर पीछे से तीन अज्ञात लोगों ने बाइक को रोक लिया था लाठी डण्डों से मारपीट कर 35 हजार रूपये से भरा बैग लेकर सवाई माधोपुर की ओर भाग गये। जिस पर खण्डार थाने में प्रकरण संख्या 402/22 दर्ज किया गया। उन्होने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व थानाधिकारी खण्डार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने कड़ी मेहनत कर संदिग्धों से पूछताछ एवं मुखबिरों की सूचना के बल पर दस दिन के अन्दर ही घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों में से दो इरसाद उर्फ अंगूर पुत्र नाजिम निवासी जेतपुर, साहिद पुत्र मुराद निवासी छाण को 13 नवम्बर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार कर लिया बताया। मामले में तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर लूट की रकम बरामद करने के साथ ही अन्य वारदातों के सम्बंध में तफतीश की जा रही है। वारदात के खुलासे में टीम सदस्य कांस्टेबल राजवीर की अहम भुमिका रही। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी खण्डार सुरेश चन्द के अलावा, सहायक उपनिरीक्षक मुरारी लाल छाण, फैयाज खान बहरावण्डा खुर्द, अजीत मोगा साईबर सैल तथा कांस्टेबल राजवीर, इरफान, नरेन्द्र, संजय व विजेन्द्र शामिल थे।