जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सवाई माधोपुर ने बताया की जिले में अपराधियों की धरपकड़ व अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ रखने वाले अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत शनिवार को थानाधिकारी खण्डार दिग्विजय सिंह एव पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर गोपाल सिंह कानावत व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर राकेश कुमार राजौरा के निर्देशन में नाकाबन्दी के दौरान एक अभियुक्त से 21 किलो शुद्ध गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया 21 नवम्बर शनिवार को थानाधिकारी दिग्विजय सिंह मय जाप्ता पाली नाका, नरौला मोड़ पर नाकाबन्दी कर रहे थे। तभी एक हीरो होण्डा मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति जिसके पीछे मोटर साईकिल पर सफेद रंग का कट्टा बंध रहा था। बहरावण्डा खुर्द की तरफ से आता नजर आया, जिसको रोका व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राधेश्याम पुत्र गोपाल निवासी सुमनपुरा की झोंपडी थाना खण्डार का होना बताया। मोटर साईकिल पर रखे कट्टे को चैक किया तो उसमें से 21 किलो शुद्ध गांजा मिला। गांजा रखने बाबत कोई अनुज्ञया पत्र नहीं मिलने पर गांजा व मोटर साईकिल को जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच बहरावण्डा कलां थानाधिकारी श्याम सिंह को सौंपी गई। मुल्जिम से गांजा खरीदने व बेचने बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी दिग्विजय सिंह के साथ राजबब्बर सिंह सहायक उपनिरीक्षक, अजीत सिंह हेड कांस्टेबल, कमलेश कुमार हेड कांस्टेबल एवं कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण, रिंकू, हरिशंकर, चेतराम शामिल रहे।