अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रोलियों की बॉडी में आल्ट्रेशन लकडी के फंटे लगाकर लोडिंग क्षमता (भार परिवहन क्षमता) बढ़ाने एवं अवैध रूप से बजरी के ओवरलोड परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उप परिवहन कार्यालय गंगापुर सिटी के प्रवर्तन स्टाफ द्वारा 10 ट्रैक्टर ट्रोलियों को जब्त किया गया है।
जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रोलियों में लगे लकड़ी के फंटे खुलवाये गये तथा ट्रैक्टर ट्रोलियों में लोहे की एंगलों से निर्मित बॉडी की ऊंचाई बढ़ाने के लिए अवैध रूप से लगी हुई एंगलों को कटवाने के लिए पाबंद किया गया।
माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेशों, एनजीटी के निर्देशों की पालना एवं जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी महेश चन्द मीणा के निर्देशन में परिवहन निरीक्षण अनूप सहरिया एवं परिवहन उप निरीक्षक यादराम दायमा द्वारा 10 ट्रैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर चालान बनाये गये। ट्रेक्टर चालकों को ओवरलोड परिवहन एवं अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रोलियों की बॉडी में आल्ट्रेशन के खिलाफ कार्रवाई की गई।