शिवाड़ कस्बे में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत आज गुरूवार को पुलिसकर्मी सख्ती में दिखे। जिसके चलते बाजार व सड़कों पर लोग कम नजर आए। कस्बे के मुख्य मार्ग पर वैरिकेट्स लगाकर आने वाले वाहनों की जाॅच कर आगे बढ़ने दिया गया। जिसके कारण फालतु घुमने वाले वाहनों का आवागमन थम सा गया। शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी नोशाद खान के नेृतत्व में राजवीर, कृपाशंकर, ओमप्रकाश पुरणमल सहित पुलिस के जवान सुबह 6 बजे से शिकंजा कसना शुरू कर दिया। दिनभर रेल्वे फाटक, महापुरा चौराहा, सारसोप चौराहा, सब्जी मण्डी मुख्य बाजार सहित मुख्य मार्गों पर पहुंचकर 20 लोगों से अधिक लोगों के कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एवं एमवी एक्ट में 5 वाहनों के चालान काट कर जुर्माना वसुल किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाॅ. पुरूषोतम बैरवा ने बताया कि 2 मई को 26 लोगों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे थे जिसमे से 25 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक स्टाप का कर्मचारी पॉज़िटिव आया है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि टीकाकरण के तहत तीन दिनों से टीकाकरण वैक्सीन खत्म हो गई है गुरूवार को आने की सम्भावना है। उसके बाद टीकाकरण अभियान पुनः शुरू होगा।